सरकार बनते ही सबसे पहले लागू होगा CAA, भाजपा ने बंगाल चुनावों के लिए जारी किया घोषणा पत्र
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण, घुसपैठ पर पूरी तरह से रोक , केजी से लेकर पीजी तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा, 5 रुपये में खाने की थाली और CAA लागू करने के वादे के साथ पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया।
‘सोनार बांगला’ की परिकल्पना
घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम देते हुए अमित शाह ने कहा बीजेपी सरकारें संकल्प पत्र पर चलती हैं। इसका मूल आधार ‘सोनार बांगला’ की परिकल्पना है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का काम करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाते हुए 75 लाख किसानों को जो 18,000 रुपये प्रति किसान ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया, उसे उनके बैंक में पहुंचाने का काम करेंगे। हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6000 रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4000 रुपये जोड़कर कुल 10,000 रुपये किसानों को प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।
एंटी करप्शन हेल्प लाइन की शुरुआत
अमित शाह ने कहा कि बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए सीएमओ के अंतर्गत एंटी करप्शन हेल्प लाइन की शुरुआत करेंगे, जिससे कोई भी नागरिक शिकायत सीधे मुख्यमंत्री को पहुंचा पाएगा। उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरवन क्षेत्र में 3 नए AIIMS बनाएंगे। मछुआरों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की सहायता देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
CAA लागू करने का वादा
गृहमंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे। मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक डीबीटी से 10 हजार रुपया प्रतिवर्ष दिया जाएगा। पहले ही कैबिनेट में बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले, इसके लिए हम काम करेंगे।
घोषणाएं नहीं संकल्प हैं
उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र का मुख्य विचार सोनार बांग्ला का निर्माण करना है सदियों से बंगाल ने कई मोर्चों पर देश का नेतृत्व किया- आध्यात्मिक, विज्ञान, राजनीति, सामाजिक सुधार, शिक्षा या कला, बंगाल हर क्षेत्र में आगे रहा करता था। संकल्प पत्र में सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि ये संकल्प है दुनिया के सबसे बड़े दल का, ये संकल्प है उस पार्टी का कि जिसकी पूर्ण बहुमत से लगातार दो बार बनी सरकार का।