विविधता, समावेशन और पारस्परिक सम्मान पर C 20 विमर्श का आयोजन
लखनऊ:
G20 के अंतर्गत C 20 (सिविल सोसाइटी) कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश और विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में “विविधता, समावेशन और पारस्परिक सम्मान” विषयक C 20 विमर्श का आयोजन भागीदारी भवन गोमती नगर में किया गया। विमर्श के मुख्य वक्ताओं के रूप में उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी की उपस्थिति रही।
विवेकानंद केंद्र की प्रांत प्रमुख प्रो शीला मिश्रा ने सी 20 की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सी 20 विमर्श का उद्देश्य नागरिक समाज और संगठनों के बीच नीतिगत चर्चाओं को सुविधाजनक बनाना और जी20 सरकारों के बीच नीतिगत चर्चाओं को बढ़ावा देना है। सी 20 (सिविल सोसाइटी) यह एक स्वायत्त मंच के रूप में कार्य करता है C20 में विवेकानन्द केन्द्र अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रमुख भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सिविल सोसाइटी 20 या सी20, जी20 फोरम के आठ आधिकारिक भागीदारी समूहों में से एक है। C20 का लक्ष्य दुनिया भर के नागरिक समाज संगठनों के दृष्टिकोण को G20 राष्ट्राध्यक्षों के सामने लाना है।
विवेकानंद केंद्र की नगर सह संचालिका डॉ सुषमा मिश्रा ने केंद्र का परिचय देते हुए बताया कि वेकानन्द केन्द्र – आध्यात्मिक रूप से उन्मुख एक सेवा मिशन है, एकनाथजी रानाडे ने 1972 में स्वामी विवेकानन्द के जीवंत स्मारक के रूप में एक आध्यात्मिक रूप से उन्मुख सेवा मिशन विवेकानन्द केन्द्र की शुरुआत की, जिसमें समर्पित जीवनव्रती, सेवाव्रती, वानप्रस्थी और हजारों स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लाखों संरक्षक,शुभचिंतक, और प्रकाशन के सदस्य भी शामिल थे। विवेकानन्द केन्द्र इस महान विचार पर केंद्रित है कि मनुष्य की सेवा ही ईश्वर की पूजा है – और यह राष्ट्रीय आदर्श त्याग और सेवा द्वारा निर्देशित है।
स्वामी जी दरिद्र नारायण की सेवा को अधिक महत्व देते थे। यह भारत का राष्ट्रीय तीर्थ है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र पुनर्निमाण की संकल्पना स्वामी जी प्रमुख संदेशों में से एक है।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अपने उद्बोधन में कहा कि डायवर्सिटी, इंक्लूजन और म्युचुअल रिस्पेक्ट विषय बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन यदि इसे सरल भाषा मे कहें तो मोदी जी द्वारा दिया नारा सटीक बैठता है वो हैसबका साथ सबका विकास जो भी कार्य किए जाने हैं वो एक सिस्टम के तहत होने चाहिए
जो भी भाई बहन हमसे पीछे छूट गए हैं उन्हें आगे लाना है, अर्थ व्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी हम प्राप्त कर लेंगे लेकिन सामाजिक समानता लाने के लिए हमे अलग से काम करना होगा सिविल 20 का रोल इसमें और बढ़ जाता है।
मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने आज के सी 20 विमर्श अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विवेकानंद केंद्र की सराहना करते हुए कहा यह एक ऐतिहासिक क्षण है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश जी 20 की मेज़बानी कर रहा है उसी के अन्तर्गत आज सी 20 विमर्श में सहभागिता करने का सुअवसर मिला। भिक्षा वृत्ति मे लगे बच्चों, समाज के अन्तिम पायदान पर जीवन यापन कर रहे बच्चों को आगे लाने के लिए विवेकानंद केंद्र का आवाहन किया। परिवारों में आजकल बिखराव हो रहा है यह चिंतनीय स्थिति है परिवारों को जोड़ने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए विवेकानंद केंद्र से इसपर भी जुड़ने का आवाहन किया। पर्यावरण संरक्षण और पौध रोपण को बढ़ावा देने के लिए अपील की।
आज के विमर्श कार्यक्रम में प्रो कीर्ति नारायण, पायसम के श्री नवल पन्त, नेशनल ब्लाइंड एसोसिएशन की अमिता दुबे, स्पार्क इंडिया के अमिताभ मेहरोत्रा, केडी सिंह, अतुल कुमार, प्रमिल द्विवेदी, दुर्गेश मिश्रा, शोभिता टंडन, प्रो संगीता, प्रो एस पी त्रिपाठी, प्रमोद सक्सेना, अखिलेश सिंह,प्रवीन द्विवेदी, पी एन बालिया, अविरल बाजपेई, जी पी त्रिपाठी, रंजन यादव, डॉ अनिल मिश्र आदि सहित विवेकानंद केंद के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।