CoWin पर रजिस्ट्रेशन कर विदेशी नागरिक भी लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन
टीम इंस्टेंटखबर
स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में रहने वाले विदेशी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अनुमति देने का निर्णय लिया है. इस पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद, उन्हें टीकाकरण के लिए एक स्लॉट मिलेगा. पंजीकरण के लिए वह अपने पासपोर्ट का उपयोग आईडी के रूप में कर सकते हैं.
माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर ज्यादा खतरनाक होगी. ऐसे में भारत सरकार की कोशिश है कि इससे पहले सभी को टीका लगा दिया जाए, ताकि आने वाले दिनों में लोगों को ज्यादा परेशानी न हो.
देश में अब तक कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक-वी, माडर्ना और जानसन एंड जानसन की वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है. जानसन एंड जानसन की वैक्सीन सिंगल डोज की है. वहीं कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंधन निदेशक डा. सर्विल पटेल का कहना है कि मानव पर इस्तेमाल के लिए जायकोव-डी पहली प्लासमिड डीएनए आधारित वैक्सीन है. कोरोना के खिलाफ सुरक्षा और प्रभाव के मामले में इसे कारगर पाया गया है.