नया नक़्शा जारी कर इमरान खान ने जम्मू कश्मीर, जूनागढ़, लद्दाख, सर क्रीक को बताया अपना
नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (imran khan) ने मंगलवार को पाकिस्तान का नया राजनीतिक नक्शा जारी किया है। पाकिस्तान के इस नए मानचित्र में गिलगित बालटिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के अलावा पहली बार भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर को भी अपने क्षेत्र के तौर पर दिखाया गया है।
पाकिस्तान कैबिनेट ने दी नक़्शे को मंज़ूरी
मंगलवार को पाकिस्तान की कैबिनेट ने इस नए नक्शे (map) को स्वीकृति दे दी है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने यह कदम 5 अगस्त से पहले उठाया है जब जम्मू-कश्मीर (j&k) से भारत सरकार के आर्टिकल 370 (article 370) हटाए जाने को एक साल पूरा होने वाला है।
इमरान ने बताया ऐतिहासिक दिन
नक्शे को मंजूरी देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वो आज बहुत खुश हैं। इमरान खान ने इसे पाकिस्तान के इतिहास में सबसे ऐतिहासिक दिन करार दिया। साथ ही उनका मानना है कि नक्शा पारित करना कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने की ओर पहला कदम है। पीएम खान ने कहा कि आज से पाकिस्तान में यही मानचित्र मान्य रहेगा और स्कूल और कॉलेज में भी यही नक्शा पढ़ाया जाएगा।
यह इलाक़े भी शामिल
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने इस नए नक्शे में जम्मू कश्मीर के अलावा जूनागढ़ (junagarh), लद्दाख (laddakh) और सर क्रीक(sir creek) को भी शामिल किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने नक्शे की स्वीकृति के बाद कहा कि उनका लक्ष्य श्रीनगर है। लिहाजा उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित कश्मीर हाई वे का नाम श्रीनगर हाई वे किया था।
फिर अलापा कश्मीर का राग
इस दौरान इमरान खान ने आगे कहा, “कश्मीर विवाद का हल सिर्फ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों से ही निकल सकता है और पाकिस्तान कश्मीर के लोगों के लिए प्रयास करना जारी रखेगा।” इमरान खान ने कहा, “हमारा मानना है कि कश्मीर विवाद सिर्फ राजनीतिक माध्यम से हल किया जा सकता है सैन्य जरियों से नहीं।”