बटलर के शतक, चहल के पंजे पर पानी फिरने से बचा, रोमांचक मैच में KKR पर RR की 7 रनों से जीत
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2022 के 30वें मैच में राजस्थान ने KKR की टीम को एक रोमांचक मैच में 7 रनों से हरा दिया। आईपीएल में डेब्यू कर रहे ओबेड मैकॉय ने आखिरी ओवर में दो विकेट झटके और अपनी टीम को मैच जिता दिया. इससे पहले मैच के 17वें ओवर एक तिकड़ी समेत चार विकेट चटकाकर यजुवेंद्र चहल ने एक तरह से मैच कोलकाता से छीन लिया था लेकिन 18 वें ओवर में उमेश यादव ने पांच गेंदों 17 रन ठोंककर मैच को फिर रोमांचक बना दिया। अंतिम ओवर में कोलकाता की टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे लेकिन ओबेड मैकॉय ने अंतिम दोनों विकेट चटकाकर चहल की मेहनत पर पानी फिरने से बचा लिया।
राजस्थान रॉयल्स के 217 रनों के जवाब में फिंच 58 और कप्तान श्रेयस अय्यर 85 ने मैच को रोमांचक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई लेकिन और कोई भी बल्लेबाज़ इतने विशाल स्कोर के दबाव को न झेल सका.
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की और जोस बटलर के शतक से 217 का स्कोर बनाया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 210 रन ही बना पाई और आखिरी ओवर में जाकर मैच हार गई. एक वक्त पर लग रहा था कि कोलकाता इस मैच को जीत जाएगी, लेकिन आखिरी ओवर में सबकुछ बदल गया.
PL 2022: जोस बटलर ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेलकर फैन्स को झूमने का मौका दिया है. बटलर ने केवल 59 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया, केकेआर के खिलाफ अपनी पारी के शुरुआत से ही बटलर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना प्रारंभ किया था. यह आईपीएल में बटलर का तीसरा शतक है.वहीं, टी-20 क्रिकेट में बटलर का यह चौथा शतक है. बता दें कि वर्तमान में बटलर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बता दें कि इससे पहले बटलर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सेंचुरी ठोककर कमाल किया था. इस सीजन में बटलर शानदार फॉर्म में हैं. उनकी बल्लेबाजी के सामने गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप दिखे हैं. मुंबई के खिलाफ मैच में बटलर ने 68 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 2016 के आईपीएल में 4 शतक लगाए ते. वैसे, एक सीजन में 2 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में बटलर का नाम भी शुमार हो गया है. बटलर ने क्रिस गेल की बराबरी कर ली है, गेल ने आईपीएल के एक सीजन में 2 शतक लगाए थे.
वहीं, बटलर ने अबतक इस सीजन में दो शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. साल 2011 में गेल ने आईपीएल में 2 शतक लगाए थे. इसके अलावा शिखर धवन भी आईपीएल के एक सीजन में 2 शतक लगा चुके हैं. धवन 2020 के आईपीएल में 2 शतक जडने में कामयाब रहे थे. इसके अलावा शेन वॉट्सन ने 2018 के आईपीएल सीजन में 2 शतक, हाशिम अमला ने 2017 के आईपीएल सीजन में 2 शतक लगाए थे.