मेरठ में कोरोना होने की खबर बर्दाश्त न कर सका कारोबारी, हुई मौत
मेरठ: कोरोना महामारी की लोगों में इतनी दहशत बैठ गयी है कि नाम सुनते ही लोगों को मौत नज़र आने लगती है| कुछ इसी तरह का मामला मेरठ ज़िले में हुआ जब एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से उस समय मौत हो गयी कि उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है|
मेरठ में बुढ़ाना गेट निवासी 67 वर्षीय मसाला कारोबारी ने जैसे ही यह सुना कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें तुरंत हार्टअटैक आ गया और कुछ ही पल में उन्होंने दम तोड़ दिया। मसाला वालों के नाम से मशहूर यह कारोबारी दो दिन पहले तक घर की चक्की से मसाला बेचते रहे। स्वास्थ्य विभाग को उन्हें आइसोलेट करने तक का मौका नहीं मिला। कारोबारी की मौत से इलाके में दहशत है।
जानकारी के अनुसार, सुशील कुमार बंसल बुढ़ाना गेट के पास स्वामीपाड़ा के रहने वाले थे। दो दिन पहले उनकी तबीयत खराब हुई। परिजनों ने लाल पैथोलॉजी लैब पर उनकी कोविड-19 जांच कराई। शनिवार शाम करीब छह बजे सुशील की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। लैब से स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया। स्वास्थ्य विभाग उन्हें आइसोलेट करने की तैयारी में जुट गया।
इधर, बेटे ने फोन मिलाकर पिता के पॉजिटिव होने की जानकारी दी। यह बात सुनते ही उन्हें हार्टअटैक आ गया। परिजनों को घर से अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला और कुछ ही पल में उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग अब घर के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन करने में जुटा हुआ है। सर्विलांस टीम यह पता करने में जुटी है कि वह किसके संपर्क में आकर संक्रमित हुए।