बुमराह ले सकते हैं 400 टेस्ट विकेट, शर्त ये है मगर : एम्ब्रोज़
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के जबदस्त गेंदबाज हैं। क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जिस तरह से बुमराह ने अपना दमखम साबित किया है उसके बाद कोई भी यह इनकार नहीं कर सकता है कि भविष्य में वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों की शीर्ष लिस्ट में जरूर शामिल होंगे। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो अभी तक सिर्फ 10 गेंदबाज ही 400 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर सके हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस को यकीन है कि जसप्रीत बुमराह भी यह कारनामा टेस्ट क्रिकेट में कर सकते हैं और वह 400 से अधिक विकेट टेस्ट क्रिकेट में ले सकते हैं।
कर्टली एम्ब्रोस जसप्रीत बुमराह के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उनका मानना है कि अगर बुमराह अपनी फिटनेस को बरकरार रखने में सफल होते हैं तो निसंदेह वह 400 टेस्ट विकेट अपने नाम कर सकते हैं। एम्ब्रोस ने कहा कि भारतीय टीम में कई युवा तेज गेंदबाज हैं जोकि काफी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन बुमराह मेरे लिए सबसे अलग हैं और मैं उनका फैन हूं। मैंने जितने भी गेंदबाज देखे हैं उनकी तुलना में बुमराह बिल्कुल अलग हैं वह बहुत ही प्रभावशाली गेंदबाज हैं और मैं चाहता हूं कि वह आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे। अगर बुमराह फिट रहते हैं और लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। वह सीम के साथ गेंद को यॉर्कर डालने का माद्दा रखते हैं, उनकी गेंदबाजी में काफी मिश्रण है, लिहाजा मुझे पूरी उम्मीद है कि अगर वो लंबे समय तक खेलते हैं तो निसंदेह 400 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम कर सकते हैं।