जहांगीरपुर में नहीं, देश के संविधान पर चल रहा है बुलडोज़र : राहुल गांधी
टीम इंस्टेंटखबर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आज नॉर्थ एमसीडी ने अवैध निर्माण के नाम पर बुलडोज़र की कार्रवाई की और तब तक करते है जब तक मस्जिद से शुरू हुई कार्रवाई पास ही बने मंदिर के पास तक नहीं पहुँच गयी. मंदिर पर पहुँचने से पहले यह कार्रवाई अधिकारीयों के आदेश पर रोक दी गयी, बताया गया कि अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कॉपी मिल चुकी है. जहांगीरपुरी में बुल्डोजर की घटना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर विरोध जताया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यह बुलडोजर जहांगीरपुर में नहीं चला है. दरअसल यह बुलडोजर देश के संविधान पर चल रहा है. इसका उद्देश्य देश के गरीब अल्पसंख्यकों को टार्गेट करना है. बीजेपी को अपने दिल में दबी घृणा पर भी बुलडोजर चलाना चाहिये.
आपको बता दें कि शोभायात्रा के दौरान हुए दंगों के बाद आज MCD ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बहाने जहांगीरपुर में बुलडोजर चलाया है. जिस वजह से इन अवैध निर्माण में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में लोगों ने घरों को खाली करना शुरू कर दिया. टेंशन के बीच बुलडोजर चलाने की अवैध कार्रवाई शुरू हुई. आधे घंटे बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगाया तो लोगों ने राहत की सांस ली. इसके बाद भी एमसीडी ने कार्रवाई जारी रखी, जिसे लेकर लोगों में गुस्सा दिखा.