चुनाव आयोग से बसपा की शिकायत, ओपिनियन पोल पर लगे प्रतिबन्ध
टीम इंस्टेंटखबर
बहुजन समाज पार्टी के लिए प्रदेश में हालात कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं, तमाम चुनावी दांव पेंच चलने के बाद भी चुनावी बेला में हाथी उठने को तैयार ही नहीं हो रहा है. ब्राह्मण सम्मेलनों से चुनावी अभियान शुरू करने वाली बसपा अब शिकवे शिकायत पर उतर आयी है. बसपा प्रमुख लगभग रोज़ ही अपने ट्वीटर अकाउंट से कोई न कोई शिकायती ट्वीट कराती रहती हैं और उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि ओपिनियन पोल बंद किये जायँ।
बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने चुनाव आयोग पत्र लिखा है। बीएसपी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मीडिया द्वारा जारी होने वाले ओपिनियन पोल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
शनिवार को बीएसपी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने ओपिनियन पोल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। सतीश चन्द्र मिश्रा ने इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखकर EC को पत्र लिख कर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
बता दें कि हाल ही जारी में ओपिनियन पोल पर बसपा की हालत बहुत पतली दिखाई दे रही है। बसपा प्रमुख मायावती ने चुनाव से पहले होने वाले सर्वे को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं।