सत्ता में फिर वापस आ रही है बसपा, जन्मदिन पर मायावती का दावा
तौक़ीर सिद्दीक़ी
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि 2007 की तरह फिर हम फिर सत्ता में वापस आएंगे।
बसपा प्रमुख ने सभी नेताओं,कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा, कोविड नियमों का पालन कर जन्मदिन मना रहे। जनकल्याणकारी दिवस के रूप में जन्मदिन मना रहे है। आज का दिन दलित कल्याण दिवस का है। मायावती ने कहा, हम हर वर्ग की भलाई के लिए सरकार चलाएंगे। बीएसपी दलितों के मुद्दे पर गंभीर है। 2007 की तरह फिर सत्ता में वापस आएंगे।
इस दौरान मायावती ने 53 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए। 53 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की।
इस दौरान उन्होने स्वामी प्रसाद मौर्या पर निशाना साधते हुए कहा, कुछ दलबदलू नेता घूम रहे हैं। जो सपा को अंबेडकरवादी पार्टी बता रहे है।
बसपा सुप्रीमों ने आगे कहा, सपा एक दलित विरोधी पार्टी है। स्वामी प्रसाद बहुत सी पार्टी में रहे हैं। जब वो बीएसपी में थे तब जाकर उनकी किस्मत खुली थी। साथ ही उन्होने कहा, बीएसपी किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी।