प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के ट्रांस गंगा पॉकेट के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खगलपुर गांव में शनिवार की सुबह एक दंपती और उनके तीन बच्चों सहित एक परिवार के पांच सदस्यों की उनके किराए के आवास में हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा कि राहुल तिवारी (42) के रूप में पहचाने गए पति का शव बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि पत्नी प्रीति (38) और उनके तीन बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े थे। मारा गया व्यक्ति घरेलू पशुओं की बिक्री और खरीद का कारोबार करता था।
पुलिस को शक है कि बेड पर सो रही पत्नी और उनके तीन बच्चों का गला काट दिया गया। हत्या के पीछे का कारण अभी अज्ञात है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम मामले की पूरी तरह से जांच कर रहे हैं और पड़ोसियों और ग्रामीणों से अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पड़ोसियों में से एक ने शव को पहले देखा और घर के मालिक को सूचित किया।’
बेटियों की पहचान माही, पीहू और पोहू के रूप में हुई है। पुलिस को आशंका है कि पति ने पहले पत्नी और 3 बेटियों की हत्या की। इसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। बता दें कि क्राइम सीन देखने वाले के मुताबिक, खून की छीटें दीवारों तक पर फैली हुई थी।
वहीं, बचने के लिए बेड पर पड़े घरवालों ने संघर्ष किया। शवों के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। इसके अलावा फंदे पर झूल रहे राहुल के शरीर पर जख्म नहीं थे, लेकिन बनियान और हाथ में खून लगा था।
पांच लोगों की हत्या की जानकारी मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।