स्विस बैंक से टूटा भारतीयों का मोह
नई दिल्ली: पिछले साल यानी 2019 में स्विस बैंक में जमा भारतीयों के पैसे में अच्छी खासी गिरावट आई है। स्विटजरलैंड सेंट्रल बैंक की तरफ से जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में भारतीयों के कुल 6625 करोड़ (899 मिलियन स्विस फ्रैंक) जमा थे जो 2018 के मुकाबले 6 फीसदी कम है। यह लगातार दूसरा साल है, जब स्विस अकाउंट में भारतीयों के जमा पैसे में गिरावट आई है।
लगातार दूसरे साल आई गिरावट के कारण स्विस अकाउंट (Swiss accounts) में कुल जमा पूंजी तीन दशक के तीसरे सबसे निचले स्तर पर आ गई है। स्विस बैंक ने 1987 से डेटा का संग्रहण शुरू किया है।
स्विस नैशनल बैंक की रिपोर्ट (SNB report) के मुताबिक, भारतीयों द्वारा 1995 में सबसे कम 723 मिलियन स्विस फ्रैंक और दूसरा सबसे कम 2016 में 676 मिलियन स्विस फ्रैंक जमा किया गया था। तीसरा सबसे कम 2019 में 899 मिलियन स्विस फ्रैंक है।