लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ब्रॉड-एंडरसन अनफिट, खेलना संदिग्ध
अदनान
भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है, उसके सबसे अनुभवी गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन चोटिल हो गए हैं और उनका दुसरे टेस्ट में उतरना संदिग्ध हो गया, इंग्लैंड इसीलिए पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले साकिब महमूद को कॉल किया है.
वहीँ इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लार्ड्स में मंगलवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान दूसरे अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की पिंडली की मांसपेशियों में चोट लग गई थी. वह वॉर्म-अप के दौरान फिसल गए थे, जिसके कारण उन्हें ये चोट लगी है.
फिलहाल इंग्लैंड टीम ब्रॉड के स्कैन के नतीजों का इंतजार कर रही है, जिससे उनकी चोट की गंभीरता का अंदाजा लग सकेगा, लेकिन उनका दूसरे टेस्ट से बाहर होना अब लगभग तय है.
जहां तक जेम्स एंडरसन की बात है, तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज एंडरसन ने बुधवार 11 अगस्त को सुबह टीम अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 39 साल के दिग्गज पेसर को जांघ में अकड़न महसूस हुई है, जिसके कारण वह अभ्यास में हिस्सा नहीं ले सके. ऐसे में उनके खेलने पर भी संदेह बरकरार है. पिछले करीब डेढ़ दशक से इंग्लैंड की टेस्ट टीम में तेज गेंदबाजी के दोनों दिग्गजों की गैरमौजूदगी इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. एंडरसन ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे.