तेल तालिबान से ले आओ, मंहगाई के सवाल पर भाजपा नेता का जवाब
टीम इंस्टेंटखबर
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में भाजपा की जिला इकाई के प्रमुख रामरतन पायल ने देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के बारे में पूछे जाने पर एक पत्रकार को तालिबान से संपर्क करने की सलाह दी।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में, एक स्थानीय पत्रकार को दामों में वृद्धि और पेट्रोल की दरों पर प्रश्न पूछते हुए देखा जा रहा है। प्रश्न सुनते ही भाजपा नेता ने भड़कते हुए कहा, “तेल तालिबान से ले आओ। अफगानिस्तान में पेट्रोल ₹50 है, मगर इसका इस्तेमाल करने वाला कोई नहीं है। जाओ और वहां से तेल भरवा लो। कम से कम यहां तो सुरक्षा है।”
बढ़ती महंगाई की बात पर पायल ने कहा, “कोरोना वायरस की तीसरी लहर देश में आने की संभावना है और आप पेट्रोल के बारे में बात कर रहे हैं। देश किस संकट से गुजर रहा है यह आप नहीं देख सकते।”
गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जबकि डीजल की कीमतें देश भर के अधिकांश राज्यों में लगभग 90 रुपये तक पहुंच गई हैं।