दिल्ली:
महिला कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज कहा कि वो दल से बड़े नहीं हैं, उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि वह किसी भी तरह के राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, संप्रदाय विशेष या फिर किसी जाति-धर्म पर टिप्पणी करने से बचें.

बृजभूषण ने ट्वीट करके समर्थकों से अनुरोध किया, ‘सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक स्लोगन, ग्राफ़िक्स, हैशटैग की जानकारी मिली है. ऐसा कुछ भी जिससे किसी राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन, सम्प्रदाय या जाति-धर्म की गरिमा को नुकसान पहुंचे उसके प्रति मेरी असहमति है.’

उन्होंने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक अन्य ट्वीट किया है, इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि वह ऐसे सभी ट्रेंड्स का खंडन करते हैं जो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं. उन्होंने लिखा कि, ‘और मैं ऐसे पोस्ट और ट्रेंड्स का खंडन करता हूं. मै दल से बड़ा नहीं हूं, मेरा समर्पण मेरी निष्ठा प्रमाणिक है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरे शुभचिन्तक और समर्थक कृपया ऐसे पोस्ट से दूर रहें, लाइक तो क्या कुछ कमेंट भी न करें.’