स्टीव स्मिथ को ब्रैडमैन जितना अच्छा मानते हैं ब्रेट ली
इन दिनों कोरोना लॉकडाउन के दौरान दुनिया भर में खेलों के थमने पर ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। हाल ही जिम्बाब्वे के वर्तमान क्रिकेटर और कमेंटेटर पोम्मी म्बांगवा ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलिया स्पीड स्टार ब्रेट ली से पूछा कि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से कौन है बेहतर है बल्लेबाज है।
इसके जवाब में ब्रेट ली ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बजाय ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ का नाम लिया। ली ने कहा, ‘देखिए, ये चुनना मुश्किल है क्योंकि दोनों में ऐसी बहुत सी क्वॉलिटी हैं, जिनका मैं लुत्फ उठाता हूं। मैं गेंदबाजी के नजरिए से देखूं तो, क्या ऐसी कोई कमी है जिसका मैं फायदा उठाना चाहूंगा, तो ऐसी बहुत कम (कमियां) हैं।’
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली और स्मिथ को लेकर ली ने कहा, ‘वे दोनों अलग खिलाड़ी हैं। आप कोहली के बारे में सोचते हैं, तकनीकी रूप से बेहतर, वी के जरिए हिट करते हैं। कई साल पहले गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर जाती थी, लेकिन अब वह ज्यादा अनुशासित रहते हैं। सुपर फिट, अपनी टीम के महान कप्तान। कोहली निश्चित तौर पर वहां होंगे।’
स्टीव स्मिथ ने 2018 में केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टैम्परिंग के लिए बैन होने से पहले तक ऑस्ट्रेलियाई की कप्तानी की थी। एक साल के बैन के बाद उन्होंने एशेज 2019 से जोरदार वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों में 774 रन ठोक डाले थे।
ली ने म्बांगवा से कहा, ‘स्टीव स्मिथ ने पिछले कुछ सालों से काफी मुश्किलें झेली हैं, लेकिन पिछले 12 महीनों से वह जैसे खेले हैं उनका स्टारडम वापस लौट आया है। साथ ही वह एक अलग बल्लेबाज है, बहुत तेजतर्रार, बहुत ही अधीर।’
ली ने कहा, ‘इस समय मैं स्टीव स्मिथ के साथ जाऊंगा क्योंकि वह जिन चीजों से गुजरे हैं। आप मुझसे ये कल पूछिए मैं शायद कोहली के साथ जाऊं। वे दोनों महान खिलाड़ी हैं।’
ब्रेट ली ने कहा, ‘वह (स्मिथ) ब्रैडमैन जितने अच्छे हो सकते थे और शायद अब भी हो सकते हैं। वह कुछ समय तक खेल से बाहर रहे लेकिन आंकड़ों के लिहाज से माना जाता है कि वह ब्रैडमैन जितना अच्छा कर रहे हैं।’