लखनऊ का सपना तोड़ मुंबई ने फाइनल की तरफ बढ़ाया कदम
आईपीएल 2023 के एक एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। यह लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच नॉकआउट मैच था और हार का सफर यहीं खत्म हो गया। मुंबई इंडियंस (MI) ने इस मैच में लखनऊ को एक रन से हराकर फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स 101 रन ही बना सकी। क्वालिफायर 2 में अब मुंबई का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। आकाश मधवाल ने 5 विकेट लिए। लखनऊ सुपरजाइंट्स के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए।
183 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम का पहला विकेट 12 रन के स्कोर पर गिरा। प्रेरक मांकड़ छह गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुए। आकाश मधवाल ने उन्हें ऋतिक शौकीन के हाथों कैच कराया। क्रिस जॉर्डन ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी कर रहे काइल मेयर्स को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया। काइल मेयर्स ने 13 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाए।
8 ओवर तक लखनऊ का स्कोर 2 विकेट पर 68 रन था। मार्कस स्टोइनिस 19 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे थे और ऐसा लग रहा था कि लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) मैच जीत जाएगी। लेकिन पीयूष चावला ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को तीसरी सफलता दिला दी। उन्होंने लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या को लॉन्ग ऑन पर टिम डेविड के हाथों कैच कराया। क्रुणाल पांड्या 11 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
मुंबई इंडियंस के लिए 10वां ओवर आकाश मधवाल लेकर आए। उन्होंने इस ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर क्रमशः आयुष बडोनी और निकोलस पूरन को पवेलियन की राह दिखाई। यहीं से मैच ने नाटकीय मोड़ लिया। लखनऊ का छठा विकेट 89 रन के स्कोर पर गिरा। मार्कस स्टोइनिस 27 गेंदों में 40 रन बनाकर रन आउट हुए। लखनऊ की टीम ने 92 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवाए। दीपक हुड्डा के साथ हुई गलतफहमी के कारण गौतम तीन गेंदों में दो रन बनाकर रन आउट हो गए।
इससे पहले मुंबई के लिए कैमरन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। लखनऊ के लिए नवीन-उल-हक ने चार विकेट लिए और मुंबई को 200 रन के पार जाने से रोक दिया। श्री ठाकुर ने तीन और मोहसिन खान ने एक विकेट प्राप्त किया।