Hyundai Creta EV की बुकिंग शुरू
हुंडई इंडिया ने क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है. अगर आप क्रेटा ईवी खरीदना चाहते हैं, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इस इलेक्ट्रिक कार को बुक करा सकते हैं. फिलहाल, बेस मॉडल एक्जीक्यूटिव ट्रिम की बुकिंग शुरू नहीं हुई है. 25,000 रुपये में हुंडई क्रेटा ईवी बुक हो जाएगी.17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसे लॉन्च किया जाएगा.
हुंडई क्रेटा ईवी मौजूदा फ्यूल से चलने वाली क्रेटा पर ही बेस्ड है. इसका बाहरी डिजाइन कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा से काफी मिलता-जुलता है. इसमें बंपर को बदला गया है, जबकि अलॉय व्हील के लिए एयरोडायनामिक डिजाइन मिलता है. पिक्सल थीम के इंसर्ट क्रेटा ईवी के इंटीरियर को प्रीमियम Ioniq 5 जैसे लुक देते हैं.
इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो नई क्रेटा ईवी में Kona EV जैसा स्टीयरिंग व्हील है. Ioniq 5 की तरह ड्राइव मोड सेलेक्टर (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) भी हैं. इलेक्ट्रिक वर्जन में क्रेटा से इंस्ट्रमेंट और इंफोटेनमेंट के लिए 10.25 इंच की स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स लिए गए हैं.
हुंडई क्रेटा ईवी को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 51.3kWh और 42kWh बैटरी पैक शामिल हैं. 51.3kWh बैटरी पैक वर्जन एक बार फुल चार्ज होने पर 473 किमी का सफर तय करेगा. 42kWh बैटरी पैक के साथ हुंडई क्रेटा ईवी सिंगल चार्ज पर 390 किमी की रेंज देगी.
हुंडई की ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप से क्रेटा ईवी आसानी से बुक हो जाएगी. क्रेटा ईवी बुक करने के लिए 25,000 रुपये टोकन अमाउंट देना होगा.
क्रेटा ईवी (51.3kWh) 60kW DC फास्ट चार्जर से 58 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी. AC वॉल बॉक्स यूनिट से इलेक्ट्रिक एसयूवी 4 घंटे में 0 से 100 फीसदी चार्ज हो जाएगी.
क्रेटा ईवी 7.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. भारत में क्रेटा ईवी की टक्कर Tata Curvv EV, MG ZS EV, Maruti e Vitara और Mahindra BE 6 से होगी.