पेरिस:
पेरिस के एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद पुलिस ने पूरे एफिल टावर को खाली करा लिया है. पेरिस पुलिस ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों में से एक पेरिस के एफिल टॉवर पर बम होने की धमकी दी गई है। पुलिस ने बताया कि धमकी मिलने के बाद एहतियात के तौर पर एफिल टावर को खाली करा लिया गया है. इसके साथ ही शनिवार को इसे जनता के लिए बंद कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि सेंट्रल पेरिस में स्थित एफिल टावर की तीन मंजिलों को खाली करा लिया गया है. साथ ही बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया है. मौके पर पुलिस की कई टीमें भी तैनात हैं. एफिल टावर के आसपास भी बमों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने ऐतिहासिक स्मारक के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी है. साथ ही पर्यटकों को टावर से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है.

एक प्रवक्ता ने बताया कि बम की धमकी दोपहर डेढ़ बजे मिली। शनिवार को, जिसके तुरंत बाद पर्यटकों को तीनों मंजिलों और स्मारक के नीचे के प्लाजा से हटा दिया गया। बता दें कि एफिल टॉवर का निर्माण कार्य जनवरी 1887 में शुरू हुआ और 31 मार्च 1889 को समाप्त हुआ। 1889 के विश्व मेले के दौरान 20 लाख पर्यटकों ने एफिल टॉवर को देखा था।