निकाय चुनाव: भाजपा की मांग, बुर्कापोश महिलाओं की पहचान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग
लखनऊ:
भारतीय जनता पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपकर निकाय चुनाव में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित किए बिना मतदान की अनुमति न देने का आग्रह किया है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन दिया गया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि पर्दानशीं महिलाएं यदि बिना पहचान के मतदान करेंगी तो फर्जी मतदान की संभावना बढ़ जाएगी.
इसीलिए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने के लिए पर्दानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित कराने का निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है. पार्टी ने यह भी आग्रह किया है कि कोई भी व्यक्ति निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य पहचान पत्र प्रस्तुत करके ही मतदान करे. ताकि किसी भी तरह की फर्जी वोटिंग को रोका जा सके. प्रदेश में अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाने का भी बीजेपी ने आग्रह किया है.