बीएमडब्ल्यू डार्क शैडो एडिशन एसयूवी से हटा पर्दा, सिर्फ 500 यूनिट का होगा निर्माण
लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) डार्क शैडो लिमिटेड एडिशन एसयूवी से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने अनाउंस किया है कि वह लिमिटेड एडिशन वाली X7 कार की देशभर में सिर्फ 500 यूनिट का ही निर्माण करेगी। इस कार का प्रॉडक्शन अगस्त 2020 से शुरू होगा।
देशभर के लिए सिर्फ 500 यूनिट बनने वाली BMW X7 लिमिटेड एडिशन मॉडल में कॉस्मेटिक बदलाव ही किए जाएंगे। बाकी इसके मैकेनिकल हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। मैकेनिकल रूप से यह कार अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही होगी।
बीएमडब्ल्यू X7 डार्क शैडो एडिशन का हाईलाइट इसमें दिया जाने वाला फ्रोजन आर्कटिक ग्रे मैटेलिक पेंट है। यह पहली बार है जब बीएमडब्ल्यू ने अपनी किसी एसयूवी में कस्टमाइजेशन की सुविधा दी है।
नई पेंट स्कीम के अलावा इस कार के कार के B और C कॉलम और एक्सटीरियर मिरर में हाई ग्लास शैडो लाइन फिनिश दी जाएगी। कार की ग्रिल, ब्रीदर और एग्जॉस्ट सिस्टम को ब्लैक क्रोम फिनिश दी जाएगी।
डार्क शैडो एडिशन वाली बीएमडब्ल्यू X7 कार 6-सीटर और 7-सीट ऑप्शन के साथ आएगी। यह कार तीन तरह के इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसका xड्राइव 30डी मॉडल 3.0 लीटर, 6-सिलिंडर, ट्विन टर्बो डीजल इंजन के साथ आता है।
कार का xड्राइव 40i मॉडल 3.0 लीटर, 6-सिलिंडर, ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है। वहीं इसका टॉप मॉडल M50डी 3.0 लीटर इंजन क्वाड टर्बो इंजन के साथ आता है। तीनों ही मॉडल 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आते हैं।