विकास/विक्रांत
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना वायरस की सुपर स्प्रेडर हो सकती हैं. यह आशंका बीएमसी यानी बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने जताई है.

दरअसल करीना और अमृता को कोरोना हो गया है और इन दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) कराने का निर्देश दिया गया है. इन अभिनेत्रियों पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बढ़ते ओमीक्रॉन मामलों के बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टियां करने में बिजी हैं. इसका असर अब दिखने लगा है. माना जा रहा है कि करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के साथ-साथ और भी कुछ एक्टर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है.

यह दोनों एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड की कई पार्टियों में शिरकत कर चुकी हैं, इसलिए, बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराना शुरू कर दिया है, जो इन दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए हैं. सूत्रों का कहना है कि दोनों अभिनेत्रियां सुपर स्प्रेडर बन सकती हैं, क्योंकि वे कई बॉलीवुड पार्टियों में शामिल हुई हैं.