पश्चिम बंगाल में भाजपा को करारा झटका: सांसद बाबुल सुप्रियो TMC में शामिल
टीम इंस्टेंटखबर
पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक बहुत बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. मोदी सरकार में मंत्री रहे और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियों ने आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बाबुल सुप्रियो ने TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन और TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
TMC ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि बाबुल सुप्रियो अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए हैं। TMC ने बाबुल की टीएमसी ज्वॉइनिंग की तस्वीरों को ट्वीट कर बताया, “आज नेशनल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो टीएमसी परिवार में शामिल हो गए। हम इस मौके पर उनका स्वागत करते हैं।”
बाबुल सुप्रियो ने जुलाई के अंत में राजनीतिक छोड़ने की बात कही थी। तब बाबलु सुप्रियो ने संकेत दिया था कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से हटाए जाने के बाद और भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के नेतृत्व के साथ मतभेदों के कारण भाजपा छोड़ने का फैसला लिया था। आपको बता दें कि बाबलु सुप्रियो, जिन्होंने 2014 से नरेंद्र मोदी सरकार में केन्द्रीय राज्य मंत्री के रूप में कई विभागों को संभाला था, को जुलाई की शुरुआत में मोदी सरकार से बड़े मंत्रिमंडल फेरबदल के दौरान हटा दिया गया था।
बाबुल सुप्रियो ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था , ‘‘जा रहा हूं अलविदा। अपने माता-पिता, पत्नी, दोस्तों से बात की और उनकी सलाह सुनने के बाद मैं कह रहा हूं कि मैं जा रहा हूं। मैं किसी अन्य पार्टी में नहीं जा रहा हूं – तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, माकपा, कहीं नहीं। मैं पुष्टि कर रहा हूं कि किसी ने मुझे फोन नहीं किया है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं एक टीम का खिलाड़ी हूं! हमेशा एक टीम मोहन बागान का समर्थन किया है – केवल एक पार्टी के साथ रहा हूं – भाजपा पश्चिम बंगाल। बस !! जा रहा हूं।’’