टीम इंस्टेंटख़बर
विवादित असम-मिजोरम सीमा पर सोमवार को हुई ताजा हिंसा में असम के छह पुलिसकर्मी अधिकारी मारे गए. असम के कछार जिले और मिजोरम के कोलासिब जिले के सीमावर्ती इलाके से गोलीबारी और सरकारी वाहनों पर हमले की खबरें हैं. बता दें कि असम-मिजोरम बॉर्डर पर आज हिंसा भड़क उठी.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि असम-मिजोरम सीमा तनाव में असम पुलिस के छह जवानों की जान चली गई है। असम के कछार जिले के पुलिस अधीक्षक निंबालकर वैभव चंद्रकांत, मिजोरम की ओर से उपद्रवियों द्वारा की गई गोलीबारी में घायल, उनके पैर में गोलियां लगीं।

पहले खबर आई थी कि मिजोरम-असम की सीमा पर अज्ञात बदमाशों द्वारा किसानों की आठ झोपड़ियां जला दिए जाने से तनाव पैदा हो गया। असम पुलिस ने सोमवार को आरोप लगाया था कि मिजोरम के बदमाशों ने पथराव किया और असम के सरकारी अधिकारियों पर हमला किया। पुलिस ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मिजोरम के बदमाश असम की जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए लैलापुर में तैनात असम सरकार के अधिकारियों पर पथराव और हमला कर रहे हैं।’

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी ट्विटर पर हिंसा का वीडियो ट्वीट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से सीमा पर हुई हिंसा में हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘माननीय जोरमथांगा सीएम जी, कोलासिब (मिजोरम) एसपी हमें अपनी पोस्ट से हटने के लिए कह रहे हैं, तब तक उनके नागरिक न सुनेंगे और न ही हिंसा रोकेंगे। हम ऐसी परिस्थितियों में सरकार कैसे चला सकते हैं? आशा है कि आप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह जल्द से जल्द हस्तक्षेप करेंगे।

इस बीच खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा विवाद पर असम और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों से बात की और शांति सुनिश्चित करने के लिए कहा। असम की बराक घाटी के जिले कछार, करीमगंज और हाइलाकांडी की 164 किलोमीटर लंबी सीमा मिजोरम के तीन जिलों आइजोल, कोलासीब और मामित के साथ लगती हैं। जमीन विवाद के बाद के अगस्त 2020 और इस वर्ष फरवरी में अंतरराज्यीय सीमा के पास संघर्ष हुए।