बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत
ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी
बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि एक कर्मचारी समेत दो लोग घायल हो गए। मामला बाराबंकी नगर कोतवाली के सफेदाबाद इलाके का है। जहां पर मेयो हॉस्पिटल के पास स्थित सारंग ऑक्सी प्लांट जिसमें की सिलेंडर में गैस रिफिलिंग का काम किया जाता है। आज अचानक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया जिससे कि प्लांट मौजूद एक कर्मचारी के चिथड़े उड़ गए। और उसकी मौत हो गई। जबकि एक कर्मचारी समेत 2 लोग घायल हो गए। ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची है। और राहत और बचाव कार्य शुरू किया है। हालांकि हादसे की वजह नहीं पता चल पाई है।
बताया जाता है कि सारंग ऑक्सीजन प्लांट में गैस रिपेयरिंग का काम किया जाता था। आज भी गैस रिफिलिंग का काम चल रहा था।इसके बाद एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और ब्लास्ट से प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी लाल जी की मौके पर ही मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि लाल जी की बॉडी के टुकड़े दूर जा गिरे इसके अलावा प्लांट में रखा टीन सेड भी चकनाचूर हो गया हादसे के वक्त प्लांट में चार-पांच कर्मचारी भी काम कर रहे थे। पुलिस प्रशासन के अनुसार हादसे में एक युवक की मौत हुई है। जबकि एक युवक घायल हुआ है। जिसका पास के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है।