बी एल संतोष ने प्रभावशाली लिंगायत नेताओं का राजनीतिक करियर बर्बाद किया: जगदीश शेट्टार
बेंगलुरु:
कर्नाटक की हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी को चुनौती दे रहे जगदीश शेट्टार ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी सोमवार को एक बार फिर बीजेपी के संगठन मंत्री बीएस संतोष पर तीखा हमला बोला. बीजेपी के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने आरोप लगाया कि बीएल संतोष ने बड़ी चतुराई से उनके समेत राज्य के प्रभावशाली लिंगायत समुदाय के नेताओं का राजनीतिक करियर बर्बाद कर दिया.
कांग्रेस प्रत्याशी शेट्टार ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कर्नाटक बीजेपी में कोई ऐसा मजबूत नेता नहीं है, जो अपनी छवि के दम पर चुनाव जीतने का दम रखता हो. शेट्टार ने कहा, “एक तरफ, भाजपा नेताओं का दावा है कि पार्टी हमेशा व्यक्ति से बड़ी होती है, लेकिन सच्चाई यह है कि कर्नाटक में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही है।”
हुबली-धारवाड़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार महेश तेंगिंकाई को हराने की पूरी कोशिश करने वाले कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश शेट्टार ने कहा कि अगर बीजेपी में दम है तो वह बिना मोदी के चेहरे के वोट मांगे.
शेट्टार ने सवाल किया, “उन्होंने येदियुरप्पा को सीएम पद से क्यों हटाया? अगर येदियुरप्पा की उम्र मुख्यमंत्री पद के आड़े आ रही थी, तो पार्टी ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए कैसे इस्तेमाल किया. जैसा कि मैंने पहले कहा, इन सब चीजों के पीछे है केवल बीएल संतोष। येदियुरप्पा भी अतीत में संतोष के खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।’