भवानीपुर में ममता को टक्कर देंगे भाजपा की प्रियंका
टीम इंस्टेंटख़बर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 30 सितम्बर को होने उपचुनाव में भाजपा वॉकओवर देने के मूड में नहीं है. भाजपा ने ममता के सामने एक महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के खिलाफ याचिका दायर करने वाली पेशे से वकील प्रियंका टिबरेवाल ममता बनर्जी को टक्कर देंगी।
भवानीपुर सीट के लिए 30 सितंबर को वोटिंग होगी. इसी दिन पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर सीटों के साथ-साथ ओडिशा के पिपली निर्वाचन क्षेत्र में भी उपचुनाव होने हैं. वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी. बीजेपी किसको उम्मीदवार बनाएगी इसपर सबकी नजर थी क्योंकि नॉमिनेशन के तीन ही दिन बचे हैं. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर उम्मीदवार उतारने से इनकार कर दिया है.
प्रिंयका टिबरेवाल की उम्मीदवारी के ऐलान से पहले आज ही बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह को भवानीपुर का ऑब्जर्वर बनाया गया था. अर्जुन सिंह के साथ सांसद सौमित्र खान और ज्योतिर्मय सिंह को को-ऑब्जर्वर बनाया गया है. भवानीपुर का इंचार्ज महामंत्री संजय सिंह को बनाया उनके साथ दो को-इंचार्ज बनाए गए हैं. हर एक वार्ड के लिए बीजेपी ने एक-एक विधायक (कुल 8) को जिम्मेदारी दी है. एक्टर रुद्रनिल घोष को कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.