जातिगत जनगणना पर केंद्र के इंकार से भाजपा की OBC राजनीति का हुआ पर्दाफाश: मायावती
लखनऊ ब्यूरो
केन्द्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर जातीय जनगणना से साफ इंकार करने और इसे एक नीतिगत मामला बताने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा की ओबीसी राजनीति का पर्दाफाश हो गया है।
शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर जातीय जनगणना से साफ इंकार किया है। जो बेहद गंभीर और चिंतनीय है। केन्द्र सरकार के BJP की OBC राजनीति का पर्दाफाश हुआ है। भाजपा के चुनावी ओबीसी प्रेम के खुलासे के साथ ही इनके करनी और कथनी में बड़ा अंतर है।
मायावती ने कहा SC/ST की तरह OBC समाज की भी जातीय जनगणना की मांग है। जातीय जनगणना की मांग जोर पकड़ चुकी है। लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा साफ इंकार करने से पूरे समाज को अघात पहुंचा है।
बता दें, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने हलफनामा देकर जातीय जनगणना कराने से साफ इंकार किया है। केन्द्र में सुप्रीम कोर्ट में जातीय जनगणना की मांग का विरोध किया और कहा कि जनगणना के लिए सवालों कि सूची पहले ही बनाई जा चुकी हैं। किसी भी मामले में जाति को जनगणना में शामिल नहीं करने का फैसला एक नीतिगत मामला है।