क्रूज पर पड़ी एनसीबी की रेड में भाजपा का हाथ, नहीं मिली कोई ड्रग्स, महाराष्ट्र के मंत्री का दावा
टीम इंस्टेंटखबर
पिछले दिनों मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर पड़ी एनसीबी की रेड पर जिसमें शाहरुख़ के पुत्र आर्यन खान गिरफ्तार हुए हैं, एक बड़ा दावा सामने आया है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इस रेड को फेक बताया है.
एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि लग्जरी क्रूज लाइनर पर पड़ी एनसीबी की रेड फेक थी. इस रेड में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे. आर्यन खान अभी एनसीबी की कस्टडी में हैं.
नवाब मलिक ने कहा- क्रूज लाइनर से किसी भी तरह की ड्रग्स को बरामद नहीं किया गया था. एनसीबी का इस केस में गिरफ्तार गए लोगों को सिर्फ फंसाने का मकसद था. नवाब मलिक ने क्रूज पर पड़ी रेड में बीजेपी की संलिप्ता की ओर इशारा किया है. उनका आरोप है कि बीजेपी के नेता इस रेड का हिस्सा थे.
उन्होंने कहा- एक शख्स जिसका नाम केपी गोसवी था, वो आर्यन खान को एनसीबी के ऑफिस में लाता नजर आया था. उसने आर्यन के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई थी. बाद में एनसीबी ने सफाई में कहा था कि वो शख्स एनसीबी का हिस्सा नहीं है. तो एनसीबी को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि वो शख्स वहां क्या कर रहा था और क्यों वो आर्यन खान को एनसीबी ऑफिस लेकर आया था?
एक दूसरा वीडियो है जिसमें मनीष भानुशाली नाम का शख्स अरबाज मर्चेंट को एनसीबी के ऑफिस में लाता देखा गया था. मनीष भानुशाली बीजेपी की किसी विंग का वाइस प्रेजीडेंट है. भानुशाली की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस संग तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
मनीष भानुशाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ”मुझे जानकारी मिली थी कि क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी हो रही थी. ये हमारे देश के युवाओं पर असर डाल रही थी, इसलिए जो भी इसके दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए. ताकि ड्रग्स को बंद करने में मदद मिल सके.”
”इसी आधार पर हमने ऑफिसर्स को अप्रोच किया. उन्होंने कहा कि अगर ये जानकारी सही होगी तो वे यकीनन ही एक्शन लेंगे. फिर ऑपरेशन हुआ. गवाह होने के नाते हमें साइन करने के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया गया था. हम आरोपी को एनसीबी ऑफिस लेकर नहीं आ रहे थे. बल्कि हम उनके साथ एनसीबी ऑफिस जा रहे थे. केबी गोसवी मेरा दोस्त है और वो भी मेरे साथ थी. अभी आरोपी 7 अक्टूबर तक कस्टडी में हैं. हम मुंबई लौटेंगे और एनसीबी के सामने बयान दर्ज कराएंगे.”