मनीष सिसोदिया के आवास पर भाजपा कार्यकताओं का हमला, आप पुलिस पर मिलीभगत का लगाया आरोप
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस की मिलीभगत से उपमुख्यमंत्री के आवास पर हमला करने का आरोप लगाया है।
मनीष सिसोदिया ने इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह को घेरते हुए लिखा है “अमित शाह जी आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएँगे?
ट्वीटर पर मनीष सिसोदिया ने एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी “आज बीजेपी के गुंडे मेरी ग़ैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाज़े तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की.”
आप की प्रवक्ता आतिशी मारलेना ने गुरुवार को कहा ‘आज पुलिस की साठ-गांठ के साथ उप मुख्यमंत्री के घर पर हमला हुआ है। दिल्ली के राजनीतिक इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उप मुख्यमंत्री के परिवार को मरवाना चाहते हैं? क्या भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का बदला ले रही है।’
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री को घर में नज़रबंद करने के बाद, गृहमंत्री अमित शाह के संरक्षण में उपमुख्यमंत्री के घर पर उनकी गैर मौजूदगी में भाजपा के गुंडों द्वारा हमला किया गया। दिल्ली पुलिस ने भाजपा के गुंडों की हमला करने में पूरी मदद की है।