केंद्र में भाजपा अगली बार सत्ता में नहीं आने वाली: सत्यपाल मलिक
किसानों और कश्मीर पर मेघालय के राज्यपाल ने मोदी सरकार को घेरा
टीम इंस्टेंटखबर
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार को एकबार फिर निशाने पर लिया है, इस बार उन्होंने किसानों के मुद्दे के साथ साथ कश्मीर बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं पर केंद्र सरकार को घेरा है.
श्री मालिक ने कहा, जब हम कश्मीर में राज्यपाल थे तो श्रीनगर की 50-100 किलोमीटर की सीमा में कोई भी आतंकी घुस नहीं सका वहीँ किसानों के मुद्दे पर सरकार को फिर चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो केंद्र में भाजपा अगली बार सत्ता में नहीं आने वाली।
मेघालय के राज्यपाल ने कहा कि उनके राज्यपाल रहते श्रीनगर में आतंकवादी घुस तक नहीं पाते थे, जबकि अब वहां हत्याएं हो रही हैं। जो कि वास्तव में दुखद है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए और भी सख्त कदम उठाने होंगे। इसके लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी की आवश्यकता है।
किसानों के मुद्दे पर मलिक ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार का मिजाज अभी आसमान पर है जो वक्त के साथ नीचे आएगा। इसके साथ ही सत्यपाल मलिक ने अपनी ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों की नहीं सुनी गई तो फिर यह केंद्र सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आएगी।
मलिक ने कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा उसी दिन होना चाहिए था। वो वैसे ही मंत्री होने लायक नहीं हैं।’