जिन्ना की तरह फिर देश बांटना चाहती है BJP: महबूबा मुफ्ती
टीम इंस्टेंटखबर
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की पूर्व सहयोगी पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्ना ने एक बार देश का बंटवारा किया, बीजेपी वाले दोबारा बंटवारा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में गांधी को दोबारा मरने मत दो.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू–कश्मीर बर्बाद हो गया है. बीजेपी वाले चाहते हैं कि 5 किलो राशन दो और लोग मोदी-मोदी करने लगें. उन्होंने कहा कि मुफ्ती साहेब ने बीजेपी के साथ हाथ इसलिए मिलाया था, क्योंकि जम्मू के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया था. मुफ्ती साहेब, जब वाजपेयी साहेब के साथ काम करने का अच्छा अनुभव था. सिर्फ हिन्दू मुस्लिम से काम नहीं चलता है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में हालत खराब है.
हाल ही में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर फाइल्स को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, जिस तरीके से भारत सरकार कश्मीर फाइल्स को प्रमोट कर रही है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है, उससे उनके खराब मंसूबे सामने आ गए हैं. पुराने जख्मों पर मरहम लगाने और दो समुदायों के बीच बेहतर माहौल बनाने की जगह वह उन्हें अलग कर रही है.