अखिलेश जी के मास्टर स्ट्रोकों से भाजपा परेशान: फखरुल हसन चाँद
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली के बाद आज एक और मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए 2005 से पहले की पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का वादा किया है।
इसके अलावा सपा प्रमुख ने यश भारती और नगर भारती सम्मान दिए जाने की भी घोषणा की। इसके साथ ही कर्मचारियों के इलाज के लिए कैशलेस स्कीम को भी लागू करने का वादा किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसके अलावा भी राज्य कर्मियों और शिक्षकों के लिए और भी कई वादे किये जो सरकार बनने पर पूरे किये जायेंगे। सपा प्रमुख ने वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देने की व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार भेदभाव के साथ काम करती रही जबकि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। हमने जो भी वादा किया उसको पूरा किया है।
राज्य कर्मियों और शिक्षकों के लिए पार्टी प्रमुख द्वारा आज की घोषणाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख फखरुल हसन चाँद ने कहा कि राज्य कर्मियों और शिक्षकों के लिए आज का दिन का दिन होली और दीवाली के समान है, भाजपा सरकार ने जिस पुरानी पेंशन योजना को बंद करने का काम किया था, आज अखिलेश जी ने सरकार बनने पर उस योजना को बहाल करने का एलान कर दिया है जो राज्य कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है. सपा प्रवक्ता ने कहा अखिलेश जी मास्टर स्ट्रोकों से भाजपा परेशान है, उसके पास समाजवादी पार्टी की आम जनता के लिए की जा रही घोषणाओं का कोई जवाब नहीं. फखरुल हसन चाँद ने अखिलेश यादव की बातों को दोहराते हुए कहा कि समाजवादी जो वादा करते हैं वह पूरा भी करते हैं और जनता को यह अच्छी तरह मालूम है. होने वाले चुनाव में जनता का यही विशवास अखिलेश जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर एकबार फिर बिठाने का काम करेगा।