भाजपा ने कांग्रेस को बताया पापी
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन से तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हे देश की सेना पर विश्वास नहीं है। राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा है कि राहुल गांधी के बयान को कितनी गंभीरता से लेना है ये देश पर छोड़ दीजिए।
कांग्रेस को बताया पापी
राम माधव ने कहा, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से सेना के लिए जो सम्मान जताया उसके बाद भी अगर कोई ऐसी टिप्पणी कर रहा हो तो उसे कितनी गंभीरता से लेना है ये देश को तय करना है। कांग्रेस नाम का एक पापी है वो तभी पता चलता है जब वो दिल्ली से कुछ बोलते रहें, पर जमीन पर कहा हैं।
राहुल ने किया था ट्वीट
राहुल गांधी ने रविवार (16 अगस्त) को ट्वीट कर कहा, हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता में विश्वास करता है, पीएम को छोड़कर, जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे।’ भारत और चीन के गतिरोध को लेकर राहुल गांधी कई बार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना तंज कर चुके हैं।