डकैती के जरिए सत्ता को पाने में माहिर है भाजपा: सोनिया गाँधी
बैंगलोर:
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चुनावी मंचों से दूर रहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आज मैदान में उतर गई हैं। कर्नाटक के हुबली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी को लोकतंत्र की जरा भी परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग डकैती कर सत्ता हथियाने में माहिर हैं। इन लोगों को लोकतंत्र की कोई परवाह नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा किया है, यहां भी हम किए गए वादों को पूरा करेंगे। सोनिया ने कहा कि ईमानदार और प्रगतिशील सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को वोट दें. सोनिया ने कहा कि भाजपा के लोग यहां की जनता को धमकी दे रहे हैं कि अगर वे नहीं जीते तो कर्नाटक को प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा और राज्य में दंगे होंगे।
उन्हें शायद ये नहीं पता कि यहां के लोग दुआओं में नहीं, अपनी मेहनत पर यकीन करते हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग लालची नहीं हैं। 10 मई को बताएंगे किस मिट्टी के बने हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस राज्य के दिन बदलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि लूट, झूठ, अहंकार और नफरत से बने इस तरह के माहौल से निजात पाने के लिए आपको कांग्रेस को वोट देना होगा. भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए सोनिया ने कहा कि यह यात्रा नफरत फैलाने वालों के खिलाफ है.