नूपुर शर्मा के बयान से भाजपा ने झाड़ा पल्ला, कहा- किसी भी धर्म-सम्प्रदाय का अपमान स्वीकार नहीं
टीम इंस्टेंटखबर
ज्ञानवापी मुद्दे पर पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को बड़ा झटका लगा है. भाजपा ने आज एक बयान जारी करके स्पष्ट किया हैं पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकृत नहीं जो किसी भी धर्म सम्प्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए। भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है”. बीजेपी ने बयान में कहा, ‘पार्टी किसी भी धर्म के व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है.’
बता दें कि नूपुर शर्मा के विवादित बयान से मचे बवाल को शांत करने के लिए बीजेपी ने अब नरम रुख अख्तियार किया है. बीजेपी का ये बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब अपने बयान के चलते बीजेपी की एक नेता चौतरफा घिरतीं नजर आ रही हैं. हालाँकि BJP की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी किए गए इस बयान में किसी घटना या बयान का जिक्र नहीं किया गया है.