बीजेपी-आरएसएस अपने विभाजनकारी एजेंडे से संविधान की धज्जियां उड़ाने में व्यस्त हैं: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने के बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस अपने विभाजनकारी एजेंडे से संविधान की धज्जियां उड़ाने में व्यस्त हैं। इसने उपासना स्थल कानून को तार-तार कर दिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बीजेपी-आरएसएस अपने विभाजनकारी एजेंडे से संविधान की धज्जियां उड़ाने में व्यस्त हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने और पीड़ित परिवारों से मिलने देने से रोकना इसी बात को साबित करता है।’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस की एकमात्र विचारधारा दो समुदायों में नफरत पैदा करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘दो समुदायों में नफ़रत पैदा करना ही बीजेपी-आरएसएस की एकमात्र विचारधारा है, उसके लिए उन्होंने न केवल संविधान से पारित उपासना स्थल कानून को तार-तार किया, पर अब वो अपने नफ़रत के बाज़ार की शाखाओं को हर जगह खोलने पर उतारू हैं।’’ खड़गे ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी सौहार्द, शांति, भाईचारे, सद्भाव और मोहब्बत की दुकान खोलती चली जाएगी, और विविधता में एकता की तर्ज़ पर समाज को एकजुट रखेगी। हम झुकेंगे नहीं, पीछे हटेंगे नहीं।’’
संभल हिंसा के पीड़ितों से बुधवार को मुलाकात करने जा रहे नेता विपक्ष राहुल गांधी को उनके यूपी पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर ही रोक दिया। राहुल गांधी ने इसे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपने विशेषाधिकारों का हनन करार दिया। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लंबी बहस के बाद भी बात नहीं बनने पर राहुल करीब दो घंटे बाद दिल्ली वापस लौट गए।