भाजपा सड़ी हुई भ्रष्ट और दंगाइयों की पार्टी : ममता बनर्जी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल का चुनाव वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के भाग्य का फैसला करेगा।
भाजपा के भविष्य का फैसला
ममता बनर्जी ने पूर्वी मिदनापुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “ बंगाल का चुनाव देश के भविष्य का फैसला करेगा और वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में परिवर्तन लाएगा। बंगाल का यह चुनाव 2024 में भाजपा के भविष्य का फैसला करेगा। एकजुट होइए तथा भाजपा के खिलाफ लड़िए।”
TMC की वापसी का दावा
उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी और बंगाल में चुनाव जीतने के बाद हम दिल्ली जाएंगे तथा भाजपा को उखाड़ फेंकेगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तृणमूल के गद्दार नेताओं को टिकट देकर अपने नेताओं को निराश किया है।
नारे की नक़ल
उन्होंने भाजपा को सड़ी हुई, भ्रष्ट तथा दंगाइयों की पार्टी करार देते हुए कहा,“ परिवर्तन मेरा नारा है। तुम लोग ममता बनर्जी की नकल क्यों कर रहे हो। हमने इस नारे को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ इस्तेमाल किया था।”
मतदान केंद्रों पर सतर्क रहने की अपील
उन्होंने तृणमूल के युवा कार्यकर्ताओं से मतदान वाले दिन मतदान केंद्रों पर सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा,“ वे लोग (भाजपा) ईवीएम में गड़बड़ी कर सकते हैं। मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि उस दिन मतदान केंद्रों से न हटें। मतदान केंदों पर इंतजार करें और जब नयी मशीन आए, तो अधिकारियों से दोबारा मशीन को चालू करने तथा बंद करने के लिए कहें।”