राजस्थान का रण: फ्लोर टेस्ट की बात से मुकरी भाजपा
नई दिल्लीः राजस्थान सरकार को गिराने की कथित साजिश से जुड़े दो ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद लगे फोन टैपिंग के आरोपों के संबंध में बीजेपी के नेता गुलाबचंद कटारिया (gulab chand kataria) ने कहा है कि सरकार के पास फोन टैप करने का अधिकार है, लेकिन इस मामले में गृह विभाग को जानकारी व उसकी अनुमति होनी चाहिए। कोई भी निजी व्यक्ति फोन टैप करने के लिए अधिकृत नहीं है। यह काम लोकेश शर्मा (lokesh sharma) नाम के व्यक्ति ने किया है, जो स्वयं को मुख्यमंत्री का ओएसडी (OSD) बताता है। वह अधिकृत नहीं है, उन्होंने कानून का उल्लंघन किया। कटारिया पिछली वसुंधरा सरकार में राज्य के गृहमंत्री रह चुके हैं।
कभी नहीं की फ्लोर टेस्ट की मांग
गुलाबचंद कटारिया ने आगे कहा कि बीजेपी ने कभी फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं की, अब भी नहीं की। हम उनकी लड़ाई देख रहे हैं। जब समय सही होगा और हमें कुछ करना होगा, हम चर्चा करेंगे और उस दिशा में आगे बढ़ेंगे। अब तक हमें अनावश्यक रूप से इस मामले में घसीटा जा रहा है।
केंद्र ने फ़ोन टैपिंग पर मांगी रिपोर्ट
दरअसल, फोन टैपिंग (phone tapping) के मामले में केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी। गृह मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र में राजस्थान के मुख्य सचिव से फोन टैपिंग के आरोपों के बारे में रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।