भाजपा ने किया ममता की मांग का विरोध, चुनाव आयोग से कहा- न हो कार्यक्रम में बदलाव
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के चुनाव कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं चाहती। भाजपा ने चुनाव आयोग के सामने दलील पेश की है कि अभी तक हुए चुनाव में 61% उम्मीदवारों को जो अधिकार मिला है, वही बाकी 39 प्रतिशत उम्मीदवारों को भी मिलना चाहिए. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब तक चार चरणों का चुनाव हो चुका है.
ममता ने की थी मांग
बीजेपी ने चुनाव आयोग को आश्वस्त किया कि वह कोविड के सभी नियमों का पालन करेगी. गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने बाकी सभी चरणों के चुनाव एक साथ कराने की मांग की थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से कहा था कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए बचे चार चरणों के चुनाव एक साथ करा लिए जाएं. बंगाल के चुनाव आयोग ने बाकी बचे चरणों के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की राय जानी है.