लखनऊ ब्यूरो
जातीय जनगणना कराने से केंद्र के साफ़ इंकार पर सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती ‘ओबीसी’ समाज का विकास हो और जनसंख्या के अनुपात में उनका हक मिले क्योंकि भाजपा शुरू से ही सामाजिक न्याय की विरोधी है

शनिवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है “भाजपा सरकार ने लम्बे समय से चली आ रही ‘ओबीसी’ समाज की गणना की माँग को ठुकरा कर साबित कर दिया है कि वो ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ को गिनना नहीं चाहती है क्योंकि वो ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में उनका हक़ नहीं देना चाहती है।

धन-बल की समर्थक भाजपा शुरू से ही सामाजिक न्याय की विरोधी है।”

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1441595675595005957

बता दें, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने हलफनामा देकर जातीय जनगणना कराने से साफ इंकार किया है। केन्द्र में सुप्रीम कोर्ट में जातीय जनगणना की मांग का विरोध किया। जाति को जनगणना में शामिल नहीं करने का फैसला एक नीतिगत मामला है।