भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी आईटी सेल के खिलाफ खोला मोर्चा
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी आईटी सेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को उन्होंने सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर हमला करते हुए फर्जी ट्वीट के जरिए अपने खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया है।
आईटी सेल को बेकार बताया
भाजपा सांसद स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, “बीजेपी आईटी सेल बेकार हो चली है। कुछ सदस्यों द्वारा मुझ पर निजी हमले करने के लिए फर्जी आईडी ट्वीट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर मेरे नाराज समर्थक विरोध में निजी हमले शुरू कर दें तो मुझे जिम्मेदार ठहराया जा सकता जैसे कि भाजपा को बेकार पार्टी आईटी सेल के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।“
मालवीय को गन्दी चरित्र वाला बताया
अपने अगले ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, “मैं इन्हें अबतक नजरअंदाज कर रहा था। लेकिन भाजपा को ऐसे लोगों को निकालना चाहिए। कोई मालवीय चरित्र वाला इसे गंदगी के साथ चला रहा है। हम लोग मर्यादा पुरुषोत्तम वाली पार्टी हैं, किसी रावण या दु:शासन वाली नहीं।“