बिहार में भाजपा सांसद पर चले लात और घूंसे, बाढ़ पीड़ितों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा
सिवान: बिहार के सिवान में भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद को बाढ़ पीड़ितों ने दौड़ा-दौड़ा कर लात-घूंसे से पीटा। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल वहां बाढ़ राहत शिविर में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जांच के लिए गए थे। इसका जायजा लेने के दौरान पंचायत के मुखिया और असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता अर्चना डालमिया ने भी इसे ट्वीट कर शेयर किया है।
कांग्रेस ने वीडियो किया शेयर
अर्चना डालमिया ने वीडियो शेयर कर लिखा “जनता परेशान है! ये बिहार के बाढ़ पीड़ित लोग है नीतीश कुमार जी चुनाव आ गया? किस काम के वोट माँगोगे ? यह जो पिट रहे हैं बिहार के महराजगंज संसदीय सीट से भाजपा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और उनके समर्थक है !जो पीट रहे हैं वो बाढ़ प्रभावित है।”
जमकर चले लात घूंसे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार की शाम में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपने समर्थकों के साथ सिवान के लकड़ी नबीगंज स्थित पड़ौली पंचायत भवन पहुंचे। वहां पंचायत के मुखिया के समर्थकों के साथ सांसद के समर्थकों की बहस हो गई। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और हंगामा खड़ा हो गया। दोनों तरफ से लात-घूंसे व कुर्सियों के चलने के कारण अफतर-तफरी मच गई।
वीडियो पर विपक्षी ले रहे हैं मज़े
इस घटना को लेकर मुखिया की तरफ से कहा गया कि जब से बाढ़ आई है तब से सांसद जी कभी नहीं दिखे, अब विधानसभा चुनाव आ रहे हैं तो दिख रहे हैं। सोशल मीडिया में सांसद की पिटाई का यह वीडिय़ो वायरल हो रहा है।