भाजपा विधायक ने कहा, फिर चुना गया तो मुसलमान टोपी उतार लगाने लगेंगे ‘तिलक’
टीम इंस्टेंटखबर
यूपी में बीजेपी विधायक राघवेंद्र सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहा रहे हैं कि अगर वह फिर से चुने गए तो मुसलमान टोपी उतार ‘तिलक’ लगाने लगेंगे.
वीडियो वायरल होने के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश के डोमरियागंज से विधायक ने आज कहा कि उन्होंने इसे ‘इस्लामी आतंकवाद’ से लड़ाई के संदर्भ में ये कहा था.
राघवेंद्र सिंह ने वीडियो में कहा कि “जब यहां इस्लामिक आतंकवादी थे, हिंदुओं को गोल टोपी पहनने के लिए मजबूर किया गया था. मैंने इसी के संदर्भ में कहा था कि मैं हिंदू गौरव के लिए कुछ भी बलिदान करने के लिए तैयार हूं. मेरा मतलब था कि अगर मुसलमान मुझे हराने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, मैं चुप नहीं रहूंगा.
इस पूरे मामले पर यूपी पुलिस का कहना है कि उन्होंने उनके भड़काऊ भाषण का वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज किया है. सिंह ने कहा था कि “जैसे गोल टोपियां गायब हो गई हैं, अगर मैं फिर से विधायक बन गया तो मियां तिलक लगाएंगे.” “पहली बार इतने हिंदू निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. डोमरियागंज में ‘सलाम’ होगा या ‘जय श्री राम’?”
बता दें कि 2017 में उन्होंने डोमरियागंज सीट पर लगभग 200 मतों से जीत हासिल की थी. मिश्रित आबादी वाले डोमरियागंज में यूपी चुनाव के छठे चरण में मतदान होगा. राघवेंद्र सिंह हिंदू युवा वाहिनी के यूपी प्रभारी हैं, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्थापित एक दक्षिणपंथी समूह है.