मणिपुर में फूंके जा रहे हैं भाजपा नेताओं के घर
दिल्ली:
मणिपुर में जारी तनाव के बीच इंफाल में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। यहां उग्र भीड़ ने बीजेपी नेताओं के घरों में आग लगाने की कोशिश की है. दरअसल, मई महीने की शुरुआत में राज्य में भड़की हिंसा के बाद से सुरक्षा बल लगातार स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उपद्रवी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
हाल ही में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में आग लगने के बाद शुक्रवार को उग्र भीड़ सुरक्षाबलों से भिड़ गई. इस दौरान कुछ घरों में आग लगाने का भी प्रयास किया गया। इस झड़प में दो नागरिक घायल हो गए।
एक अन्य मामले में मणिपुर में भी फायरिंग की खबर सामने आई है. ये घटनाएं बिष्णुपुर के क्वाकटा और चुराचांदपुर जिले के कंगवई में हुईं. इससे पहले मंगलवार को भी राज्य में फायरिंग की खबर सामने आई थी. इंफाल पूर्व और कांगपोकपी जिले की सीमा पर अजीगंज गांव में हुई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई और 10 के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक हमलावर अचानक गांव पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी.
राज्य में जारी तनाव के बीच कई लोग पड़ोसी राज्यों में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं. इन विस्थापितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच, 175 और लोग शरण लेने के लिए मणिपुर से मिजोरम पहुंच गए हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को इन लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11503 हो गई।