कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपना बताकर झूठा समर्थन बटोर रही हैं भाजपा : ललन कुमार
- भाजपा के लिए कांग्रेस के कार्यकताओं को अपना बताना बड़ी हास्यास्पद स्थिति
- बक्शी का तालाब विधानसभा के सैंकड़ों भाजपा समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली
लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक ललन कुमार ने आज बक्शी का तालाब स्थित मुख्य क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा के पास अब न तो समर्थक बचे हैं न ही उनके पास मजबूत कार्यकर्ता, शायद इसीलिए वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं अपना बताकर झूठ की राजनीति करने पर मजबूर हो गयी है.
बता दें कि हाल ही में भाजपा से स्थानीय विधायक एवं उनके कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर फोटो डालते हुए दावा किया था कि कांग्रेस से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहे महादेव रावत ने उनकी उपस्थिति में भाजपा ज्वाइन की है। जब महादेव रावत से पूछा गया तो उन्होंने इस बात से इनकार किया।
लखनऊ के बक्शी का तालाब स्थित मुख्य क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ललन कुमार ने बताया कि – “महादेव रावत कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मानने वाले पार्टी के अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे। उन्होंने किसी अन्य राजनैतिक पार्टी की सदस्यता नहीं ली है। भाजपा के पास अब न तो समर्थक बचे हैं न ही उनके पास मजबूत कार्यकर्ता हैं। इसीलिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपना बताकर झूठा समर्थन बटोर रहे हैं। भाजपा के लिए यह बड़ी हास्यास्पद स्थिति है।“
इस मौके पर सैंकड़ों क्षेत्रीय लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्य्ता ग्रहण करने वालों में योगेश तिवारी, कमल मिश्रा, सागर मिश्रा, योगेंद्र शर्मा, रोहित, भँवर सिंह, उदय सिंह, विनय निषाद, राजकुमार, राजेन्द्र प्रसाद, उत्कर्ष सिंह चौहान, महाराज दीन, लाला राम, बाबूलाल, नंदराम, हरिहर सिंह, सुरेश कुमार रावत, विनोद कुमार वर्मा, रामगोपाल लोधी, प्रमोद लोधी सहित बक्शी का तालाब विधानसभा के सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे ।
प्रेस कांफ्रेंस के पश्चात् देश के मशहूर हास्य कलाकार राजीव निगम का कार्यालय पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। एक टीवी कलाकार को सामने देखकर लोग बड़े प्रसन्न हुए। राजीव निगम ने अपने लोगों से बात कर सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। इसके लिए ललन कुमार ने उन्हें धन्यवाद् कहा।