नूपुर शर्मा के निलंबन का सियासी ड्रामा कर रही है भाजपा: प्रमोद तिवारी
टीम इंस्टेंटखबर
केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य एवं उ.प्र. आउटरीच एण्ड को आर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने भा.ज.पा. पर देश में बेरोजगारी, मंहगाई और विकास से जुड़ी जीडीपी दर घटने को लेकर जनता के ध्यान को हटाने के लिए धु्रवीकरण का माहौल खड़ा करने का आरोप लगाया है।
प्रमोद तिवारी ने भाजपा की केन्द्रीय सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि डाॅलर के मुकाबले रूपये की गिरावट की चिन्ता करने के बजाय मोदी सरकार गैर भाजपाई बहुमत की सरकारों को अस्थिर करने के अराजनैतिक व अलोकतांत्रिक एजेण्डे पर ही जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के अनपेक्षित बयान के हवाले से धार्मिक उन्माद खड़ा करने का माहौल तैयार कराया और अब जब देश दुनिया में भा.ज.पा. द्वारा देश की छवि बिगाडने के इस प्रयास के विरोध का सुर तेज हुआ तो मजबूरन बीजेपी अपनी प्रवक्ता को निलंबित करने का सियासी ड्रामा पेश कर रही है।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता के अवांछित बयान से दुनिया में देश की संस्कृति की छवि को बट्टा लगा है। चिंताजनक तो यह है कि जब कई देशों द्वारा भारतीय राजदूतों को बुलाकर इस बयानबाजी पर कड़ी आपत्ति जतायी गयी। और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा की इस गलत बयानबाजी पर पहली बार देश को दुनिया के इन देशों के सामने माफी मांगने की शर्मिन्दगी उठानी पड़ रही है।