किसानों के प्रति भाजपा सरकार का हृदयहीन रवैया: अखिलेश यादव
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकार हृदयहीन रवैया अपनाकर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है और सरकार को पोषण करने वालों का शोषण बंद करना चाहिए।
अखिलेश यादव का ट्वीट
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘सड़कों पर ठिठुरते आंदोलनकारियों की जायज़ माँगों को लेकर भाजपा सरकार हृदयहीन रवैया अपनाकर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है। इस पर जो वैश्विक प्रतिक्रिया आ रही है,उससे दुनियाभर में भारत की लोकतांत्रिक छवि को गहरी ठेस पहुँची है। भाजपा सरकार पोषण करनेवालों का शोषण करना बंद करे। ”
किसान ही प्रथम है और प्राथमिक भी
एक अन्य ट्वीट में अखिलेश ने कहा “भारत एक ‘कृषि प्रधान’ देश है. अहंकारी भाजपा याद रखे, यहाँ ‘प्रधान’ शब्द तक ‘कृषि’ के बाद आता है. सत्ताधारी न भूलें हमारे देश में किसान ही प्रथम है और प्राथमिक भी. किसान अपना हक लेकर रहेंगे!
किसानों को सपा का समर्थन
समाजवादी पार्टी किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही है। किसानों के आंदोलन के समर्थन में यादव और पार्टी कार्यकर्ता सोमवार को सड़कों पर भी उतरे थे और उन्होंने धरना प्रदर्शन किया था । इस मामले में अखिलेश यादव और सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गौतम पल्ली पुलिस थाने में मामला भी दर्ज हुआ था।