भाजपा धृतराष्ट्र और कांग्रेस मंथरा के विचारों पर चलती है: अशोक निषाद
गौरी बाजार (देवरिया/उत्तर प्रदेश)
भाजपा धृतराष्ट्र के और कांग्रेस मंथरा के विचारों पर चलती है इन दोनों पार्टी के पास न्यायिक की इच्छा शक्ति नहीं है इन दोनों दलों ने देश के आजादी के 77 वर्षों बाद भी पिछड़ी जाति, मिडिल क्लास परिवार, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति को सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से एक समान भागीदारी नहीं दिया साथ ही भाजपा और कांग्रेस की सरकार ने उक्त समाज के विकास को रोकने का कार्य कर रही हैं उक्त बातें प्रधान कार्यालय भारतीय सर्वजन पार्टी से जारी प्रेस विज्ञप्ति में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहीं।
श्री निषाद ने कहा कि प्रदेश व देश में सबका साथ सबका विकास तभी होगा जब शासन सत्ता और सचिवालय में वंचित समाज के लोगों को भागीदारी जिम्मेदारियां देखने को मिलेगी, दुर्भाग्य है समाज के लोग इस बात को नहीं समझ रहे हैं देश प्रदेश में सबका विकास हो इसके लिए शासन सत्ता से भाजपा और कांग्रेस को उखाड़ फेंकना होगा, श्री निषाद ने देवरिया लोकसभा क्षेत्र के गौरी बाजार की जनसमस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कोरोना काल में बहुत में ट्रेनों के ठहराव को ख़त्म कर दिया गया है जिसको आज तक बहाल नहीं किया गया है, ट्रेनों का ठहराव पुनः हो जिसमें लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस- अप डाउन, वाराणसी गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अप डाउन, सिवान अयोध्या पैसेंजर, झांसी एक्सप्रेस- अप डाउन, दादर हावड़ा एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनों का ठहराव गौरी बाजार रेलबे स्टेशन पर होना चाहिए।
भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा उत्तर प्रदेश में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज दलालो के चंगुल में फंस गया है इन मेडिकल कॉलेज में गंभीर मरीजों के लिए सुविधा नहीं के बराबर है और डॉक्टर हल्के मरीजों को मनमाने दवाइयां लिख देते है, साथ ही मनमाने तरीके से पुराने मेडिकल कॉलेज में रेफर कर रहे हैं, जिसकी पंजीयक रजिस्टर के अनुसार मरीज के परिजनों से व्यवस्था और स्वास्थ्य कर्मियों की व्यवहार कैसी रही है प्रत्येक माह शासन स्तर से जांच व कार्यवाही होनी चाहिए।