ऑडियो क्लिप मामले में बीजेपी ने सुरजेवाला खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े ऑडियो क्लिप से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) का नाम जोड़ने पर भाजपा ने कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (randeep surjewala) सहित कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
अशोक नगर थाने में दर्ज हुई शिकायत
भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज (laxmikant bhardwaj) ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, महेश जोशी, लोकेश शर्मा आदि के खिलाफ साजिश कर भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत जयपुर के अशोक नगर थाने में दर्ज कराई है।
बीजेपी की छवि खराब करने का आरोप
पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस नेता मेहश जोशी, रणदीप सुरजेवाला और आदि बीते कुछ दिनों से बीजेपी की छवि खराब करने के लिए अनरगल बयान दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि भाजपा की छवि खराब करने के लिए अशोक गहलोत (ashok gehlot) के मुख्यमंत्री निवास से साजिश रहते हुए एक फेक ऑडियो तैयार किया गया, जिसमें भाजपा के प्रतिष्ठित नेताओं की आवाज होना बताते हुए झूठा फोन वार्तालाप जारी किया गया।
संजय जैन गिरफ्तार
कथित ऑडियो क्लिप में जिस संदिग्ध शख्स संजय जैन (sanjay jain) की आवाज की दावा किया जा रहा है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर 124 ए और 120 बी की तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं।
एसओजी को रोके जाने पर सवाल
उधर हरियाणा पुलिस द्वारा एसओजी की टीम को रोकने पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, “राजस्थान कांग्रेस सरकार गिराने के भाजपाई षड्यंत्र व मिलीभगत की पोल खुल ही गई। हरियाणा पुलिस विधायकों की खरीद फरोख़्त की जांच रोकने के लिए घेराबंदी कर खड़ी हो गई। कांग्रेस विधायकों को भाजपाई समर्थन का क्या राज है? सत्य न परेशान होगा, न पराजित।”
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था। सुरजेवाला ने दो ऑडियो की चर्चा की, जिसमें कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बागी कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा (bhanvarlal sharma) के बीच पैसों की लेनदेन को लेकर बात हो रही है।